उदयपुर, । राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को टिकाऊ जीवन शैली की ओर उचित बदलाव थीम पर मनाया जाएगा। संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस सबंध में 15 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट स्थित मिनी सभागार में बैठक का आयोजन होगा। इस वर्ष 15 मार्च से 21 मार्च तक उपभोक्ता सप्ताह भी मनाया जाएगा।