उदयपुर। उदयपुर के कवि गीतकार देवेन्द्र सिंह राव की कृति तुम्हारे लिए का विमोचन अयोध्या मे भैरव पीठाधीश्वर जगद्गुरू वेदपूत्र महाराज के सानिध्य में कवि गिरीश विद्रोही के संचालन और देश के गौरव धर्माचार्य पीठाधीश्वर और कविगणों हास्य व्यंग्य कवि सुरेन्द्र शर्मा और महाभारत में दुर्याधन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता पुनित इस्सर की उपस्थिति में हुआ । इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश भर के लब्ध प्रतिष्ठित कविगणों ने अपनी रचनात्मक काव्यपाठ कर अभिव्यक्ति दी । इससे पूर्व जगद्गुरू वेद पुत्र महाराज का राम से राम तक में हनुमंत कथा का प्रवचन हुआ। तुम्हारे लिए के विमोचन हेतु आभार कवि देवेन्द्र सिंह राव ने प्रकट किया ।