विमुक्त, घुमन्तु व अर्द्ध घुमन्तु परिवारों को आवासीय पट्टों का वितरण आज
उदयपुर राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे नगर निगम के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में पट्टा वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में विमुक्त, घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु परिवारों को आवासीय पट्टों का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है।
वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा, टोंक रोड़, जयपुर में “स्वच्छता ही सेवा -2024“ व “विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण“ समारोह मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य अतिथ्य में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री द्वारा चयनित जिलों के लाभार्थियों से वीसी के जरिये संवाद भी किया जायेगा।
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने जिला मुख्यालय पर आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम सभा का होगा आयोजन
वहीं राज्य सरकार के आदेशानुसार 2 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन भी किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। इस संबंध में उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को ग्राम सभा के एजेंडा अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नागर ने बताया कि ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन, जन योजना अभियान सबकी योजना सबका विकास का शुभारंभ, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू परिवार को आवासीय भूखंड का पट्टा वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, हर घर जल प्रमाण पत्र, नल जल मित्र के प्रशिक्षण हेतु चयन, आरपीएल प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थी का चयन संबंधी कार्यवाही की जाएगी।