जिला कलेक्टर पहुँचे ऋषभदेव , कानून व्यवस्था के मद्देनजर हालातों का लिया जायजा

Update: 2025-08-05 17:45 GMT

 उदयपुर, । जिले के उपखण्ड ऋषभदेव थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत के दौरान एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने के बाद उपजी परिस्थितियों के चलते एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता मंगलवार दोपहर स्वयं ऋषभदेव पुलिस थाना पहुँचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

कलेक्टर ने थाना परिसर में संबंधित पुलिस अधिकारियों से विस्तार से घटना की जानकारी ली और निर्देश दिए कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पीड़ित परिजनों से भी संवाद कर प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, एडिशनल एसपी खैरवाड़ा अंजना सुखवाल, ऋषभदेव एसडीएम भागचंद रेगर, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़, उपाधीक्षक राजीव राहर आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News