श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में सविना मंदिर में हुआ आयोजन

Update: 2025-12-15 09:44 GMT

उदयपुर, । श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में 108 पार्श्वनाथ भगवान का जन्मकल्याणक महोत्सव की श्रृंखला में मणि समान चमकता सविना स्थित पार्श्वनाथ मंदिर में पोश दशमी के मेले का आयोजन हुआ। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर एवं कार्यक्रम संयोजक अंकुर मुर्डिया व राजू जैन पंजाबी ने बताया कि आयोजन गवर्नमेंट स्कूल के सामने सविना पार्श्वनाथ मंदिर में रविवार सुबह 9.30 बजे सत्तरभेदी पूजा एवं ध्वजा परिवर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें सत्तरभेदी की पूजा पढ़ाई गई। कालूलाल मीना देवी जैन खेरोदिया परिवार द्वारा ध्वजा परिवर्तन की गई। इस अवसर मंदिर की आकर्षक सजावट व प्रभु की अंग रचना की गई। उसके बाद सभी श्रावक-श्राविकाओं का समामूहिक स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ। स्वामीवात्सलय मुख्य लाभार्थी अंकुर मुर्डिया ने आयोजन में आए श्रावक-श्राविकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उपाध्यक्ष भोपाल सिंह परमार, राजेन्द्र कोठारी, अशोक धुपिया, दलपत दोशी, चतर सिंह पामेचा, सतीश कच्छारा, राजेश जावरिया, राजेन्द्र जवेरिया, रवि जैन, अंकुर मुर्डिया, कालूलाल जैन, नरेश चौधरी, पिन्टू चौधरी, गजेन्द्र खाब्या, रणजीत मेहता, दिनेश बापना सहित सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Similar News