राष्ट्रीय लैक्रोज विजेताओं का सांसद डॉ. रावत ने किया स्वागत

Update: 2025-12-14 16:50 GMT

 

उदयपुर,  । कटरा, जम्मू में संपन्न हुई द्वितीय राष्ट्रीय लैक्रोज फेडरेशन कप में अपने शानदार प्रदर्शन से विजेता रही राजस्थान टीम के कप्तान सुनीता मीणा एवं मोहनलाल गमेती सहित खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक नीरज बत्रा का उदयपुर सांसद डॉ रावत ने अपने निवास पर अभिनंदन किया एवं आगामी उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफलता की कामना कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

डॉ. रावत ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि राजस्थान के जनजाति क्षेत्र की प्रतिभाओं की उपलब्धि इस क्षेत्र में प्रेरणा का कार्य करेगी एवं लक्ष्य ओलंपिक मेडल की प्राप्ति में स्थानीय खिलाड़ियों का अहम योगदान रहेगा। उल्लेखनीय है कि डॉ रावत ने लेक्रोज खिलाड़ियों के अभ्यास एवं उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु उत्तम गुणवत्ता की पुरुष, महिला व गोलकीपिंग लेक्रोज स्टिक जो कि जापान से आयातित की जायेगी, हेतु 10 लाख रुपए सांसद मद से स्वीकृत किए हैं जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को उचित अभ्यास मिल सकेगा एवं वे अपने कौशल का विकास कर अपने गुणात्मक प्रदर्शन से अपना भविष्य बनाने के साथ क्षेत्र व देश का नाम रोशन करने के अपने सपनों को पंख दे सकेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज जोशी, चंद्रशेखर जोशी, पंकज बोराणा आदि उपस्थित थे।

Similar News