उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में मला तलाई से रामपुरा चौराहा के बीच देर रात चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में रोककर दो युवकों पर चाकू से हमला किया और उनके मोबाइल फोन, सोने की चेन व नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना में दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 11:30 बजे की है। घायल आयुष सिकलीगर ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त यश माली के साथ कार में रामपुरा चौराहा से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और अचानक कार के सामने आड़ी बाइक लगाकर रास्ता रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने मोबाइल फोन और सोने की चेन छीनने का प्रयास किया।
जब पीड़ितों ने इसका विरोध किया और अपना बचाव करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक युवक की पीठ पर और दूसरे की जांघ पर चाकू लग गया। इसके बाद बदमाश दोनों का मोबाइल, सोने की चेन और करीब 20 हजार रुपये नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद घायल युवक किसी तरह पास के लोगों तक पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें महाराणा भूपाल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है।
मामले की सूचना मिलने पर अंबामाता थाना पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस पूछताछ में घायलों ने बताया कि उन्होंने बदमाशों को पहले कभी नहीं देखा था और उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। ऐसे में पुलिस प्राथमिक रूप से इसे लूट की वारदात मानकर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
