उदयपुर, । राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। हिरणमगरी सैटेलाइट चिकित्सालय में आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्रातः 10 बजे उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा द्वारा किया जाएगा। वहीं, जिला चिकित्सालय अंबामाता में दोपहर 12.30 बजे चिकित्सा शिविर का उद्घाटन शहर विधायक तारा चंद जैन करेंगे।
सेटेलाइट चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राहुल जैन ने बतया कि चिकित्सा शिविरों में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग सहित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों को परामर्श एवं उपचार सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही रोगियों की ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य आवश्यक जांचें भी निःशुल्क की जाएंगी।