पशुकल्याण पखवाडे पर जिला स्तरीय गोष्ठी सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2025-01-22 13:39 GMT

उदयपुर । पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित पशुकल्याण पखवाड़े पर जीव जन्तुओं के प्रति प्रेम एवं दयाभाव जाग्रत करने की दृष्टि से कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रशासनिक अधिकारी व समन्वयक पशु कल्याण पखवाड़ा सत्यपाल सिंह चुण्डावत ने गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त कर विभाग के निर्देशानुसार शिविर आयोजन, शिक्षण संस्थाओं में व्याख्यान, प्रतियोगिताओं के साथ ग्राम पंचायतों की बैठक, पशुपालकों के साथ चौपाल, मनरेगा में श्रमिकों को इससे संबंधित जानकारी देने के साथ ही स्थानीय पत्रकारों को भी विभाग की इन गतिविधियों से अवगत कराने की बात कही। इस अवसर पर राज नोबल्स द्वारा पशु कल्याण विशेषांक के रूप में प्रकाशित कैलेंडर व विभिन्न अधिनियमों की प्रति उपलब्ध करवाई गई। ऋषभदेव व बडगांव नोडल प्रभारियों द्वारा पशु कल्याण पखवाड़ा पर किये गये आयोजनों को सराहा गया।

Similar News