राज्य स्तरीय मुख्य समारोह की मेजबानी के लिए तैयार है महाराणा भूपाल स्टेडियम
उदयपुर । भक्ति, शौर्य, बलिदान और स्वाभिमान की धरा मेवाड़ एक बार फिर राष्ट्रीयता और देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत होने के लिए तत्पर है। अवसर है 76वें गणतंत्र दिवस का। देश की आन-बान और शान के प्रतीक इस राष्ट्रीय पर्व के स्वागत के लिए लेकसिटी सजधज कर तैयार हो रही है। गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह की मेजबानी मिलने से न केवल उदयपुर अपितु समूचा मेवाड़-वागड़ अंचल गौरवान्वित है। संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के नेतृत्व में टीम उदयपुर इस आयोजन को अभूतपूर्व बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है।
ड्रोन शॉ रहेगा आकर्षण का केंद्र
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण फतहसागर की पाल पर 25 जनवरी की शाम को होने वाला ड्रोन शॉ रहेगा। तकरीबन 50 लाख रूपए की लागत से होने वाले इस आयोजन में ड्रोन की मदद से रंगबिरंगी लाइटिंग के जरिए आसमान पर विविध आकृतियां नजर आएंगी। ड्रोन शॉ में देश की आन-बान और शान की प्रतीति हेगी। इसके अलावा इंडियन आर्मी की ओर से चलाए जाने वाली शस्त्रों की प्रदर्शनी, घुड़सवारी शॉ तथा फूलों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
चहक उठी सहेलियों की बाड़ी
विश्व पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट स्थान रखने वाले उदयपुर शहर की आइकॉन कही जाने वाली सहेलियों की बाड़ी चहक उठी है। गौरवशाली इतिहास और बेजोड़ प्राकृतिक नजारों के लिए प्रसिद्ध इस ऐतिहासिक सहेलियों की बाड़ी में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के तहत 25 जनवरी को एट होम कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री सहित कई अति विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। आयोजन के मद्देनजर आवश्यक मरम्मत, जीर्णोद्धार व सजावट संबंधी कार्यों के लिए सहेलियों की बाड़ी को पर्यटकों एवं आमजन के लिए फिलहाल बंद कर रखा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से यहां आवश्यक सिविल एवं सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति पर हैं। इसके तहत एप्रोच सड़क का डामरीकरण, वेलकम फाउंटेन में पत्थर फर्शी की घिसाई, ऐनेमल कलर कार्य, प्रवेश द्वार पर रंगरोगन, बिना बादल बरसात फव्वारे में पोण्ड की सफाई, ऐनेमल पेंट, सीआई पाइपलाइन बदलना, चबूतरे की फर्शी, छतरियों की सफाई व ग्लास आदि बदलने के कार्य शामिल हैं। साथ ही बाड़ी में विभिन्न स्थानों में रैलिंग लगाने, टूटे पत्थर बदलने, कमल तलाई के चारों ओर पत्थर की घिसाई व फर्श संबंधी कार्य, विभिन्न फव्वारों में आर्टिस्ट द्वारा मूर्तियों का रंगरोगन, बाड़ी में स्थित सुविधाघरों की मरम्मत व सफाई आदि कार्य चल रहे हैं। इससे बाड़ी का स्वरूप निखर उठा है।
और अधिक निखरी झीलों की नगरी
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की मेजबानी को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मुख्य समारोह स्थल महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउण्ड) सहित फतहसागर की पाल, टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक और सहेलियों की बाड़ी सहित शहर के सभी प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई, रंगरोगन और सजावट का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। पर्यटकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करने वाली लेकसिटी इन दिनों और अधिक निखरी-निखरी सी नजर आने लगी है।
जिला कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बुधवार को भी महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। वहां उन्होंने व्यापक स्तर पर चल रही तैयारियों, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देशस दिए। इस दौरान युडीए आयुक्त राहुल जैन, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।