स्वत्व दावा प्रपत्र 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने के दिशा-निर्देश

By :  vijay
Update: 2025-01-22 13:37 GMT

उदयपुर,  । उदयपुर जिले में कार्यरत राज्य कर्मचारी जिनकी जन्म दिनांक 01.04.1965 से 31.03.1966 है उनकी राज्य बीमा पॉलिसी 01.04.2025 को परिपक्व हो रही है, उन कार्मिकों को 1 अप्रेल 2025 को बीमा पॉलिसियों का भुगतान किया जाएगा। उनके बीमा परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्र जिन कर्मचारियां ने आज   तक ऑनलाइन नहीं भरे है ऐसे सभी कर्मचारी एसएसओ आईडी पर सेवा काल विवरण, बीमा रिकॉर्ड बुक तथा मूल पॉलिसी ई-बेग में अपलोड कर 31 जनवरी तक न्यू एसआईपीएफ पोर्टल (3.0 वर्जन) पर ऑनलाइन आवेदन करें, ताकि भुगतान की कार्यवाही की जा सके। किसी प्रकार की समस्या आने पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग उदयपुर कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। 1 अप्रैल 2025 के पश्चात इन प्रकरणों में बोनस एवं ब्याज देय नहीं होगा एवं इसके पश्चात् प्राप्त होने वाले स्वत्व दावा प्रपत्र के भुगतान में होने वाले विलम्ब की जिम्मेदारी इस विभाग की नहीं होगी।

Similar News