शहर के विभिन्न खेल मैदानो पर होगी 19 वर्ष स्कूली छात्रा की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता

By :  vijay
Update: 2025-01-22 14:26 GMT

 

उदयपुर  । जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल सुंदरवास उदयपुर के तत्वावधान में आगामी 29 जनवरी से 3 फरवरी तक उदयपुर में पहली बार स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की 19 वर्ष छात्रा वर्ग की 68 वी राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। आयोजन सचिव महात्मा गांधी स्कूल सुंदरवास के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली ने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की अपील पर शहर की प्रसिद्ध संस्थाओं द्वारा आयोजन में सहयोग के तौर पर कुल छः क्रिकेट खेल मैदान उपलब्ध करवा गए हैं। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह रावत ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शहर के गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल खेल मैदान, राजस्थान कृषि महाविद्यालय खेल मैदान, उत्तर पश्चिम रेलवे खेल मैदान, भूपाल नोवेल्स महाविद्यालय खेल मैदान, एमबी कॉलेज खेल मैदान ए व खेल मैदान बी पर यह प्रतियोगिता होगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लोकेश भारती ने बताया कि अलग-अलग कार्यों के लिए गठित समितियां अपने-अपने कार्य को आपस में समन्वय करते हुए अंतिम रूप देने में जुटी है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली छात्रा क्रिकेटरों के लिए आवास की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। संयोजक संजय वडाला समिति व मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि सफल आयोजन के लिए विभिन्न भामाशाहों व संस्थाओं से संपर्क कर आर्थिक एवं अन्य प्रकार का सहयोग लेने के प्रयास किया जा रहे हैं।

Similar News