जल वितरण समिति की आम बैठक 27 को

Update: 2025-10-16 20:00 GMT

उदयपुर, । बड़गांव एवं औराई मध्यम सिंचाई परियोजनाओं की फसल रबी 2025-26 की सिंचाई हेतु जल वितरण के लिए जल वितरण समिति की आम बैठक संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को बड़गांव बांध स्थल पर प्रातः 11 बजे एवं औराई बांध की बैठक गोपालपुरा गैंगहट पर को दोपहर 3 बजे आयोजित की जायेगी।

Tags:    

Similar News