मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के लिए आई.टी. हेल्प डेस्क का गठन
उदयपुर । मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित कार्यों के सुचारू संचालन और पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर आई.टी. हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशानुसार जिला स्तरीय हेल्प डेस्क गठित की गई है। इसमें सहायक तकनीकी निदेशक एनआईसी उदयपुर मालाराम को प्रभारी अधिकारी, डीओआईटी उपनिदेशक (एसीपी) पूजा साहू को सहायक प्रभारी, डीओआईटी उपनिदेशक (एसीपी) हितेश पूर्बिया, डीओआईटी उपनिदेशक (एसीपी) हितेश सोनी, सहायक प्रोग्रामर लोकेश मीणा को सदस्य नियुक्त किया है। जिला स्तरीय हेल्प डेस्क विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान इ्र्रआरओ स्टाफ और बीएलओ स्तर से प्राप्त होने वाली दैनिक तकनीकी समस्याओं का राज्य स्तरीय हेल्प डेस्क से समन्वय रखते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेगी।