ग्रीन पीपल सोसायटी की मासिक बैठक में हुए कई निर्णय

Update: 2024-09-21 13:54 GMT

उदयपुर। ग्रीन पीपल सोसाइटी की मासिक बैठक अरण्य कुटीर में शनिवार को सोसयटी अध्यक्ष राहुल भटनागर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रारंभ में समिति की सम्मानित सदस्य सतीश कुमार शर्मा को मेवाड़ गौरव का सम्मान मिलने पर बधाई दी गई। बैठक में आगामी वन्य जीव सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वन्यजीव वन विभाग के साथ सीसीआरटी एवं पर्यावरणविद् प्रदीप सुखवाल के विद्यालय की सहभागिता सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।

समिति सदस्य एस.एन.दवे ने सुझाव दिया कि जीपीएस प्रारंभ में उदयपुर नगर परिषद क्षेत्र में वृक्षारोपण के कार्यों के लिए निभिव संस्थाओ से सम्पर्क कर एसबिटर (फैसिली रेटर) का कार्य करे। उसके लिए प्रोजैक्ट तैयार करने से पूर्व आईआईएम उदयपुर तथा वन विभाग की पौधशालाओं की जानकारी तैयार करें। बैठक में वन विभाग में नव नियुक्त वन रक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक के रूप में विषय विशेषज्ञ उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। बैठक में समिति सदस्य मो. यासीन पठान, सुहेल मजबूर, इस्माइल अली दुर्गा, प्रताप सिंह चुण्डावत, वीएस राणा उपस्थित रहे।

Similar News