उदयपुर । राइफल शूटर नियति कोठारी ने भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित 68वें राष्ट्रीय राइफल शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन में 10 मीटर राइफल शूटिंग सब यूथ बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई। अरुण कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली निशानेबाजों के बीच नियति ने संयम और सटीक निशाने बाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया । और जिले का नाम रोशन किया। कोठारी ने बताया कि नियति के निरंतर अभ्यास अनुशासन और लगन के बल पर यह सफलता मिली है। नियति दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा है।