अभी लगाओगे पेड़ रुपी सीढ़ी, तभी बचेगी आने वाली पीढ़ी

By :  vijay
Update: 2025-07-28 17:57 GMT
अभी लगाओगे पेड़ रुपी सीढ़ी, तभी बचेगी आने वाली पीढ़ी
  • whatsapp icon

उदयपुर, । बिहारी लाल लखारा पर्यावरण मित्र संस्थान की ओर से हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वारसिंह के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया।

एडीएम सिटी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पेड़ पौधे पृथ्वी पर ईश्वर का दूसरा रूप हैं जो हमें जीवन प्रदान करते हैं। हमें जीवनदायी ऑक्सीजन देते हैं। डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि पेड़ पौधों के बिना हम जीवित नहीं रह सकते। पेड़ और पौधे बहुमूल्य सम्पदा है। इनके बिना धरती पर न होगा जीवन। अभी लगाओगे पेड़ रुपी सीढ़ी को, ’तभी बचा पाओगे आने वाली पीढ़ी को। संस्थान के कृष्ण कुमार ने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति के सुकुमार सुंदर सुखदाई संतानें मानी जाती हैं। पौधों को पॉजीटिव एनर्जी का स्रोत माना जाता है। इस अवसर पर डॉ विवेक वशिष्ठ, कोषाधिकारी ग्रामीण महेंद्र सिंह सीमर, फतेह सिंह चुंडावत, गजपाल जैन, तहसीलदार मोहसिन खान, कमलेश सौमोता, नेहा सिसोदिया, शंभू सिंह राणावत, पंकज तलेसरा, अजीज खान पठान, राकेश, हिमांशु, रेखा, केसर कुँवर आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News