सुलभ आवागमन के लिए होगा जनजाति क्षेत्रों में मजबूत आधारभूत सरंचनाओं का निर्माण

Update: 2024-09-19 13:44 GMT

उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप जनजाति क्षेत्रों में सुलभ आवागमन हेतु मजबूत आधारभूत सरंचनाओं का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी क्रम में बुधवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी के अनुमोदन से विभाग ने अनुसूचित क्षेत्र के तहत उदयपुर एवं सलूंबर जिले में पुलिया निर्माण तथा सड़क निर्माण के 12 कार्यों हेतु 5 करोड़ रुपयों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।

टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि स्वीकृति के तहत उदयपुर जिले की पंचायत समिति कोटड़ा की ग्राम पंचायत बड़ली में 5 लाख, खोखरा में 15 लाख, लाम्बाहल्दू में 5 लाख, देहरी में 10 लाख, मंडवाल में 10 लाख, झेड में 5 लाख, जोगीवड में 10 लाख, सावन का क्यारा में 10 लाख, बड़ली में 80 लाख की लागत के 2 कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार गिर्वा पंचायत समिति के अंतर्गत बुझड़ा ग्राम पंचायत में सड़क मय पुलिया निर्माण कार्य हेतु 200 लाख तथा सलूम्बर जिले के तहत ग्राम पंचायत कांटा में पुलिया निर्माण हेतु 150 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।

Similar News