भक्ति, सेवा और स्नेह का संगम बना श्री एकलिंगनाथ संगठन का वार्षिक अधिवेशन

Update: 2025-07-19 14:26 GMT
भक्ति, सेवा और स्नेह का संगम बना श्री एकलिंगनाथ संगठन का वार्षिक अधिवेशन
  • whatsapp icon

उदयपुर,  । श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन, उदयपुर की ओर से शनिवार को वार्षिक अधिवेशन एवं पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया किया गया। संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं राष्ट्रीय संरक्षण डॉ निर्मल पण्डित, पूर्व पार्षद राकेश पोरवाल व प्रदेशाध्यक्ष दीपक मेनारिया थे। कार्यक्रम ने संगठनात्मक प्रतिबद्धता, पारिवारिक एकता और भक्ति की त्रिवेणी प्रवाहित करते हुए सभी उपस्थितों को भावविभोर कर दिया। बागड़ी ने अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने संगठन के अब तक के कार्यों की समीक्षा करते हुए सेवा, एकता और संस्कारों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, यह मंच सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि एक संस्कार है - जो हर सदस्य को समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देता है।

आकाश बागड़ी ने बताया कि संगठन ओर से शनिवार को सावन माह के अवसर पर उबेश्वर जी महादेव मंदिर प्रांगण मेें संगठन का वार्षिक अधिवेशन एवं पारिवारिक स्नेह मिलन एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायक अंजली-चिराग आचार्य ने विभिन्न भोले नाथ के भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। समारोह का मुख्य आकर्षण आयोजित भजन संध्या रही, जिसमें स्थानीय कलाकारों और सदस्यों ने भक्ति रस में डूबे भजनों की प्रस्तुति दी। " ओम नम: शिवाय", "भोले शंकर की आरती", और "जय श्री राम" जैसे भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर प्रांगण दीपों की रोशनी और घंटियों की गूंज से झिलमिला उठा। संगठन के सदस्यों के परिवारजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों के लिए खेल और संस्कार आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों से आयोजन में रंग भरे। यह आयोजन केवल संगठन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक सम्पूर्ण सामाजिक, धार्मिक और पारिवारिक उत्सव का स्वरूप लेकर सामने आया। मंच संचालन मुकेश पालीवाल ने किया।

- एक पेड़ मां के नाम लगाने का दिलाया संकल्प

अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने समापन अवसर पर आगामी वर्ष के लिए कुछ विशेष योजनाओं की घोषणा की, जिसमें वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने सभी सदस्यों से समाज सेवा के भाव को आत्मसात करते हुए संगठित रूप से आगे बढऩे का आह्वान किया। समारोह के अंत में विशिष्ट सदस्यों और समाज के सहयोगी व्यक्तित्वों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।

- संघर्ष से सेवा तक संगठन की यात्रा पर हुई चर्चा

अधिवेशन के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने संगठन की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा, उपलब्धियों, और समाज सेवा में किए गए योगदान को साझा किया। युवा सदस्यों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई और भविष्य की योजनाओं पर सुझाव प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक आकाश बागड़ी, राष्ट्रीय संरक्षक एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित व प्रदेशाध्यक्ष दीपक मेनारिया, राष्ट्रीय महासचिव पूरण खटीक, कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, जिला शहर मंत्री मंजू खींची, जिला महासचिव मीना यादव, चंचल औदिच्य,, शहर जिलाध्यक्ष रोमा जैन, शहर जिला महामंत्री नेतांजली मेनारिया, जिला सचिव कौशल्या सालवी , ब्लॉक अध्यक्ष गोगुंदा सुनीता प्रजापत , जिला महासचिव मीना यादव, शहर जिला मंत्री मंजू खींची व मीडिया प्रभारी करण प्रजापत, नेत्रांजलि मेनारिया, मंजू खिंची, मीना यादव, सुनीता, भावना लोहार, खुशबू लोहार, भावना डांगी, रीना मीणा, दिया सेन, कृष्णा सेन, करिश्मा, दिपिका जाटव, ज्योति नाई, माया सुथार, ललिता सुथार, निशा सेन, तरूणा डांगी, टीना लोहार, सपना गमेती सहित कई महिलाएं मौजूद रही।

Tags:    

Similar News