300 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्टेशनरी एवं बैग वितरित

Update: 2025-08-20 13:36 GMT

उदयपुर । स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावर (गिर्वा) में कक्षा एक से दस तक के 300 विद्यार्थियों को जावर माइंस की सहयोगी एपिरोक कंपनी के सहयोग से बैग व स्टेशनरी निशुल्क वितरित की गई । संस्था प्रधान गोविंद औदिच्य ने बताया कि संस्थान के प्रमुख समेत कई पदाधिकारीयो ने स्वयं उपस्थित रहकर यह वितरण कार्य किया। विद्यालय परिवार ने संस्थान का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News