उदयपुर, । हिरण मगरी सेक्टर 3 स्थित नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नए संत भवन के निर्माण का कार्य जैन विधि विधान शिला को नींव में पूजन कर रजत एवं स्वर्ण व ताम्रपत्र की ईंट को रखा गया। नींव के मुहूर्त के दौरान भगवान व आचार्य संघ के जयकारें लगते रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि संत भवन में 15 कमरों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें मंदिर में आने वाले साधु भगवंतों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। टाया ने बताया कि संत भवन के निर्माण के लिए श्री बीसा नरसिंहपुरा समाज के अध्यक्ष पारस सिंघवी के नेतृत्व में एक 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश के अशोकनगर में चातुर्मास कर रहे श्रमण मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज से मार्गदर्शन प्राप्ति के लिए पहुंचा। प्रात: कालीन धर्म सभा में निर्यापक श्रमण सुधा सागर महाराज ने उद्योगपति, समाज के परम संरक्षक महेंद्र टाया को इस पूरे भवन के निर्माण को पूर्ण कराने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यकारिणी के अनुरोध पर इस पूरे संत भवन का निर्माण महेंद्र टाया भामाशाह के रूप में स्वयं करा के भवन बीसा नरसिंहपुरा समाज को भेंट करेंगे। संत भवन वर्तमान में निर्माणाधीन है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि अध्यक्ष पारस सिंघवी (पूर्व उपमहापौर) जो उदयपुर में बहुत संगठनों को नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं, को भाजपा शहर महामंत्री के रूप में नियुक्त होने पर समाज में हर्ष व्याप्त है, और राजनीतिक क्षेत्र में देश सेवा के लिए सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतिनिधि मंडल में मंत्री राजेंद्र अखावत, महिला संगठन अध्यक्ष अर्चना पटवारी, महावीर वाणावत, संजय गंगावत, महावीर मेहता, रोशन लाल लालावत, कमलेश गदिया उपस्थिति थे।