चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण 26 व 27 दिसंबर को

Update: 2025-12-25 12:20 GMT


उदयपुर - मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा की कांस्टेबल भर्ती विज्ञप्ति वर्ष 2025 (टीएसपी) के अंतर्गत मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा में कांस्टेबल (सामान्य) एवं कांस्टेबल (बैंड) के वर्गवार 106 रिक्त पदों की पूर्ति की जा रही है।

मेवाड़ भील कोर कमाण्डेन्ट निरंजन चारण ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हुए 105 चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण 26 एवं 27 दिसंबर को प्रातः 7ः30 बजे से स्व. हरिदेव जोशी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, डूंगरपुर में गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष कराया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थी शुक्रवार को निर्धारित समय पर उपस्थित होवें।

Similar News