सेवा के अनेक प्रकार हो सकते है, मरीजों की सेवा का अपना महत्व है : आचार्य महाश्रमण
उदयपुर। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण अपनी धवल वाहिनी के साथ त्याग और बलिदान की धरा मेवाड़ की तरफ अपने चरण आगे बढ़ा रहे हैं। श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि आचार्य महाश्रमण 19 नवम्बर को प्रात: शिशोद से विहार कर जागरण सेवा मंडल द्वारा संचालित आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र चिकित्सालय वागदरी पधारे। वहां पर मंडल परिवार द्वारा आचार्य महाश्रमण का भावभीना स्वागत अभिनंदन किया गया।
आचार्य महाश्रमण का अपनी धवल वाहिनी के साथ अगला पड़ाव 20 नवम्बर को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की पुण्य धरा केसरियाजी में होगा। जहां कीका भाई धर्मशाला, केसरियाजी ऋषभदेव में संपूर्ण मेवाड़ के श्रावक समाज की तरफ से आचार्य महाश्रमण और धवल वाहिनी का स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अनेक सांसद, विधायक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। आचार्य महाश्रमण मेवाड़ यात्रा के संयोजक पंकज ओस्तवाल ने बताया कि जैसे जैसे आचार्य महाश्रमण मेवाड़ की और पधार रहे हैं वैसे वैसे मेवाड़ के अलग अलग क्षेत्रों के श्रावक श्राविकाओं का दर्शन हेतु आना लगा हुआ है। साथ ही मेवाड़ कांफ्रेंस के अनेक कार्यकर्ता अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सुचारू रूप से सेवा उपासना कर रहे हैं। समारोह में सम्पूर्ण मेवाड़ से लगभग 100 बसों एवं छोटे वाहनों के माध्मम से करीब 5 हजार से अधिक श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहेंगे।
आचार्य महाश्रमण ने विहार के बाद उपस्थित जन समुदाय को अमृत देशना देते हुए फरमाया कि सेवा के अनेक प्रकार हो सकते है। उसमें भी मरीजों की सेवा का अपना महत्व है। सेवा प्रकल्प के रूप में संचालित आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र चिकित्सालय वागदरी में आज आना हुआ है। पद्मश्री मूलचंद लोढ़ा लंबे समय से इसे संचालित कर रहे हैं और मरीजों को इस माध्यम से लाभ मिल रहा है।
आज के कार्यक्रम में जागरण सेवा मंडल द्वारा आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र चिकित्सालय, वागदरी के संस्थापक पद्मश्री मूलचंद लोढ़ा, टी आर आई के निदेशक और आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ओ पी जैन, डूंगरपुर सभापति अमृत कलासुआ, विमल चोरडिय़ा, डॉ दलजीत यादव, वर्दीचंद राव, संतोष छलनानी का साहित्य समर्पण, उपरना और स्मृति चिन्ह से अभिनंदन राजकुमार फत्तावत, लक्ष्मण सिंह कर्णावट, डॉ महेंद्र कर्णावट, बलवंत रांका,यशवंत चोरडिय़ा, कमल बीकानेरिया, अंकित परमार, कमलेश कच्छारा, सुनील मुनोत, अनिल बडोला, चंद्रेश फत्तावत ने किया। अंत में उपस्थित जन समुदाय को मंगल पाठ का श्रवण करवाया गया।
मार्ग सेवा में किशनलाल डागलिया, राजकुमार फत्तावत, भूपेंद्र चोरडिय़ा , बलवंत रांका ,कमलेश कच्छारा, सूर्य प्रकाश मेहता, महावीर मेडतवाल, ज्ञान बडोला, हर्ष नवलखा, कमल बीकानेरिया, शांतिलाल कोठारी, अनिल बडोला, अंकित परमार, ज्ञानचंद मादरेचा, चंद्रेश फत्तावत, सुनील मुनोत, जय चौधरी, वैभव चौधरी, अक्षत पोरवाल सहित अनेकों कार्यकर्ता आचार्य महाश्रमण की मार्ग सेवा में सहभागी रहे।
- ये अतिथि रहेंगे मौजूद
श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। समारोह की अध्यक्षता भीलवाड़ा के प्रमुख उद्योगपति ओस्तवाल ग्रुप के निदेशक प्रवीण ओस्तवाल करेंगे। सम्मानीय अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक होगें। विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी, पूर्व मंत्री एवं खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, खेरवाड़ा पूर्व विधायक नानालाल आहरी, राजसमंद विधायिका दीप्ति किरण माहेश्वरी, कपासन विधायक अर्जुन जीनगर, बेगंू विधायक सुरेश धाकड़ सहित मेवाड़ क्षेत्र के राजनेता, सामाजिक एवं धार्मिक विशिष्ठजन उपस्थित रहेंगे।
