उदयपुर। नागदा ब्राम्हण समाज की 22वीं 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 25 दिसम्बर से गीतांजली मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर आरंभ होगी।
आयोजन समिति के कविश नागदा ने बताया कि प्रतियोगिता ट्रॉफी एवं टी-शर्ट का अनावरण नागदा वाटिका में वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा हितैषी की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि नारायण लाल खरका थे। विशिष्ट अतिथि छगनलाल अमीन, नवनीत मेहता, मांगीलाल नागदा, देवीलाल, के. के. शर्मा, प्रेम शंकर थे। उप संयोजक हरीश नागदा के अनुसार प्रतियोगिता में चारों चौखलों से 11 व मुंबई की एक टीम भाग लेगी।