ग्रामीण सेवा शिविर में सुलझा वर्षों पुराना विवाद, परिवार में लौटी सद्भावना और खुशियां

Update: 2025-10-30 18:00 GMT

 उदयपुर,  । पंचायत समिति झाड़ोल की ग्राम पंचायत जेकड़ा में गुरुवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ने आपसी समझ, स्नेह और सौहार्द की मिसाल पेश की। इस शिविर में न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचा, बल्कि परिवारों में वर्षों से चली आ रही आपसी भूमि संबंधी जटिलताएं भी सुलझ गईं।

शिविर के दौरान स्थानीय निवासी शिव सिंह के पुत्र नरेंद्र सिंह और भोपाल सिंह को आपसी सहमति के साथ उनकी आवासीय भूमि का पुश्तैनी पट्टा प्रदान किया गया। इस पहल से परिवार में पुराना विवाद समाप्त होकर आपसी विश्वास और एकता की भावना मजबूत हुई। इसी प्रकार प्रताप सिंह ने भी अपने पुत्र हरि सिंह के प्रति सहमति दर्शाते हुए न केवल स्वयं आवासीय भूमि का पुश्तैनी पट्टा प्राप्त किया, बल्कि अपने पुत्र को भी उसका वैध हक दिलाने में सहयोग किया। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने इसे सरकार की सच्ची जनसेवा की भावना का सजीव उदाहरण बताया, जहां प्रशासन न केवल योजनाओं का लाभ दे रहा है बल्कि पुराने विवादों को निपटाते हुए रिश्तों में खुशियों के रंग भर रहा है।

Tags:    

Similar News