साड़ास में युवक की संदिग्ध मौत पर बवाल, ASI सहित 11 पर मामला दर्ज बारिश में भी ग्रामीणों का प्रदर्शन

Update: 2025-08-21 18:25 GMT

 


चित्तौड़गढ़। जिले के साड़ास थाना इलाके में युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को हुई इस घटना को लेकर गुरुवार को भी ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। शाम तक हालात तनावपूर्ण बने रहे। बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने एएसआई समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

 पूर्व मंत्री भी पहुंचे 

गुरुवार को प्रदर्शन में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी शामिल हुए। देर शाम मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

 ग्रामीणों का आक्रोश 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या की गई है। उनका कहना था कि पुलिस ने मामले को दबाने के लिए केवल सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस पर ग्रामीणों ने हत्या की धाराएं जोड़ने की मांग की और साडास हॉस्पिटल के बाहर भीड़ जमा कर दी। बारिश के बावजूद लोग डटे रहे।

 भारी जाप्ता तैनात 

ग्रामीणों के उग्र तेवर देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। देर शाम तक हालात काबू में रहे लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ।


Similar News