वी श्रीनिवास ने संभाली मुख्य सचिव की कुर्सी, सुधांश पंत रिलीव, सचिवालय में गर्मजोशी के साथ चार्ज बदला

Update: 2025-11-17 14:11 GMT


राजस्थान सरकार में अफसरशाही का बड़ा बदलाव सोमवार को पूरा हुआ जब वी श्रीनिवास ने सचिवालय में नए मुख्य सचिव का पद संभाल लिया. निवर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उन्हें औपचारिक रूप से चार्ज सौंपा. दोनों अफसर पहले सचिवालय के मुख्य भवन की एंट्री पर स्थित गणेश मंदिर पहुंचे, जहां मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई.

चार्ज लेने के बाद श्रीनिवास ने सुधांश पंत को गले लगाकर उनके कार्यकाल की सराहना की. उन्होंने कहा कि राजस्थान को वह अपनी कर्मभूमि मानते हैं और इक्कीस वर्ष की उम्र में इस राज्य में आए थे. उन्होंने पंत को अपना घनिष्ठ मित्र बताते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली और अनुभव हमेशा प्रेरणा देंगे.

सुधांश पंत सोमवार को ही रिलीव हो गए और उन्हें सचिवालय में आईएएस एसोसिएशन की ओर से विदाई दी गई. उधर, चार्ज लेने के तुरंत बाद वी श्रीनिवास ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रशासनिक प्राथमिकताओं पर चर्चा की.

मुख्य सचिव बदलने के बाद अब राज्य प्रशासन में नई तबादला सूची आज या कल तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है.

Tags:    

Similar News