चौहान ने बनाई हनुमान जी आर्ट पेंटिंग

Update: 2024-04-25 11:26 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा।श्री हनुमान जन्मोत्सव अवतरित दिवस के उपलक्ष में भीलवाड़ा शहर की सबसे बड़ी 15 फिट व 30 फिट चौड़ी श्री हनुमान जी आर्ट पेंटिंग लेबर कॉलोनी निवासी हुकम सिंह चौहानद्वारा नि शुल्क बनाई बनाई गई है। श्री उद्योगपति बालाजी विकास सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम कसोटिया ने बताया क‍ि इससे पहले भी इन्होंने महाराणा प्रताप की पेंटिंग श्रम कल्याण केन्द्र में बनाई थी। 

Similar News

मोहब्बत

मेरा मन