बीएसएनएल ऑफिस में संचालित आधार मशीन को अस्थायी तौर पर पंचायत समिति में स्थापित करने के आदेश

Update: 2024-06-25 13:52 GMT

बनेड़ा (हेमराज तेली) पंचायत समिति बनेड़ा के आई टी केन्द्र में संचालित आधार मशीन 5 जून से तकनीकी कारण से बंद पड़ी है। लाभार्थियों द्वारा राशन कार्ड में ई-केवाईसी का कार्य, नरेगा NFSA श्रमिकों का भुगतान संबंधित कार्य एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना जैसे कार्य हेतु आधार कार्ड में बायोमैट्रिक एवं डेमोग्राफिक संशोधन करवाने हेतु प्रभावित लोग रोजाना काफी संख्या में आते हैं। जिन्हें हो रही असुविधा को मद्देनजर रखते हुए। विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया के निर्देशानुसार सूचना प्रौद्योगिकी ओर संचार विभाग पंचायत समिति बनेड़ा के प्रोग्रामर संजीव कुमार कुमावत ने बीएसएनएल ऑफिस बनेड़ा में संचालित आधार मशीन को अस्थायी तौर पर पंचायत समिति बनेड़ा स्थित आई टी केन्द्र में स्थापित करवाने को लेकर सहायक महाप्रबंधक बीएसएनएल भीलवाड़ा को लेटर जारी किया। बीएसएनएल ऑफिस बनेड़ा में संचालित आधार मशीन को अस्थायी तौर पर पंचायत समिति बनेड़ा स्थित आई टी केन्द्र में स्थापित करवाने की मांग की गई। ताकि आम जनता के अति महत्तवपूर्ण कार्य समय पर किए जाकर राहत प्रदान की जा सकें।

इधर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पंचायत समिति बनेड़ा में संचालित आधार मशीन बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ओर लाभार्थियों द्वारा राशन कार्ड में ई-केवाईसी का कार्य पीएम किसान सम्मान निधि योजना आदि जैसे कार्य लोगों के आधार बायोमैट्रिक एवं डेमोग्राफिक संशोधन नहीं करवाने की वजह से लोगों के लिए इनका काम पुरा नहीं हो रहा है। ओर एक आधार मशीन ग्राम पंचायत बनेड़ा में भी संचालित थी। वहों भी किसी कारणों से बंद है तो आखिर ग्राम पंचायत बनेड़ा में संचालित आधार मशीन को भी प्रशासन द्वारा सुचारू रूप से चालू करवाया जायें तो लोगों को काफी परेशानियों से राहत मिल सकती है।

Tags:    

Similar News