धनोप में गांव बाहर भोज का आयोजन
धनोप (राजेश शर्मा) । धनोप क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना को लेकर मंगलवार को गांव बाहर भोज का आयोजन किया। भोजन बनाकर इन्द्र देव की पूजा अर्चना की। गांव के भोजा पटेल, रामकिशन प्रजापत, देबी पूरी, कैलाश माली, गोपाल हजूरी ने बताया कि सुबह से ही गांव के पंचों द्वारा सींप को लाकर रस्सी जैसा बनाकर गांव के दोनों मुख्य रास्तों पर बांध दिया जाता है। फिर उस टोटके के नीचे से सभी ग्रामवासी अपने पालतू पशुओं को टोटकिया के नीचे से निकालते हैं। बुजुर्गों का कहना है कि ऐसा करने से गांव में पालतू पशुओं में किसी प्रकार कि बीमारी नहीं होती है। गांव में सुख शांति रहती है। धनोप गांव के ग्रामीणों की सर्व सहमति से गांव बाहर भोज रखा गया।चूरमा दाल बाटी बनाकर इंद्र देवता के साथ-साथ गांव में विराजित सभी देवी देवताओं को धूप लगाकर भोग धराया। आयोजन में आमंत्रित अपने रिश्तेदार बहन बेटियों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। वही धनोप माता मंदिर पर प्रदीप पंडा ने, कल्याण धणी मंदिर पर चंद्र प्रकाश पाराशर ने, मावली माता मंदिर पर रतन बैरवा ने, बालाजी मंदिर पर हनुमान वैष्णव ने, महादेव मंदिर पर गिरिराज ओझा ने, रामदेव जी मंदिर,देव दरबार मंदिर आदि मंदिरों में भोग लगाया।