भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में फुलियां मंडल से शनिवार को जाएगी बस

Update: 2024-08-01 10:35 GMT
  • whatsapp icon

धनोप (राजेश शर्मा) । भारतीय जनता पार्टी फुलियां कलां मंडल द्वारा प्रदेश नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा के आदेश अनुसार शनिवार 3 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में जयपुर जाने के लिए बस प्रभारी लगाए गए हैं। फुलियां कलां मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा ने बताया कि बस कोठियां से चलेगी जो ईटडियां, अरवड, सांगरिया, धनोप, हुकमपुरा फुलियां कलां होते हुए जयपुर पहुंचेगी। बस प्रभारी ऐरी लाल दरोगा भाजपा नेता, सहप्रभारी कन्हैया लाल कीर मंडल मंत्री अरवड़, सहप्रभारी रामनिवास प्रजापत मंडल उपाध्यक्ष होंगे।

Similar News