फसल खराबी को लेकर किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा

Update: 2024-08-14 12:20 GMT

धनोप (राजेश शर्मा) । अतिवृष्टि से फसल खराबे के कारण किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए ग्राम पंचायत सणगारी के किसानों ने उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सणगारी क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण संपूर्ण क्षेत्र में तिल्ली, उड़द, मूंग व अन्य फसलों में अतिवृष्टि के कारण भयंकर खराबा हुआ है। फसले अतिवृष्टि के कारण गल रही है। जिससे किसानों को भयंकर आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान हित को मध्य नजर रखते हुए ग्राम पंचायत क्षेत्र सणगारी में जिंसवार कराकर अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों को किसानों को मुआवजा दिलावें।

इस दौरान भेरूलाल जाट, रामलाल, घीसा, दिनेश, महादेव, गोपाल, खाना गुर्जर, किशन लाल, करणी सिंह, प्रहलाद जाट, पीर मोहम्मद बागवान, जीवराज, गोपाल माली, किशोर सिंह, राजाराम, किशन, भागीरथ गुर्जर, केदारमल बुडिया, हरिराम, परमेश्वर, घनश्याम जाट, दया लाल रेगर आदि मौजूद थे।

Similar News