पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया संस्कृत दिवस

Update: 2024-08-18 10:55 GMT
पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया संस्कृत दिवस
  • whatsapp icon

धनोप (राजेश शर्मा) । रा.उ.मा.वि. पनोतिया में संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृत भारती जनपद शाहपुरा के मंत्री जगदीश प्रसाद तेली (व्याख्याता, संस्कृत) के मार्गदर्शन में स्थानीय विद्यालय एवं संस्कृत भारती शाखा पनोतिया के कार्यकर्ताओं द्वारा पौधों को तिलक लगाकर व रक्षा सूत्र बांधकर पौधों की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्कृत की वरिष्ठ अध्यापिका गीता धाकड़ ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रकाश चंद सेपट, मेघा चौधरी, वीरपाल कौर, गोपाल लाल कुम्हार, अजय कुमार छीपा, महेश कुमार कोली, ओम प्रकाश चौधरी, देवदीप कँवर, कर्मा चौधरी, रामदेव रेगर, रवि प्रकाश शर्मा, कुलदीप व्यास तथा कार्यकर्ताओं में सपना, किस्मत, रितिका, अंजलि, पिंकी, खुशबू, अन्नु, सोनिया, कोमल, देवराज, मनीष, राजू एवं रणवीर उपस्थिति रहें।

Similar News