भील समाज ने एसटी आरक्षण के वर्गीकरण को लागू करने की मांग को लेकर, नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

Update: 2024-08-29 06:36 GMT

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर)। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पंडेर कस्बे में स्थित उप तहसील कार्यालय पर भील समाज के द्वारा राजस्थान में एसटी आरक्षण के वर्गीकरण को लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को नायब तहसीलदार शकतान सिंह को राज्यपाल व राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भील समाज ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन करते हुए स्वागत किया गया है। और राजस्थान में एसटी आरक्षण के वर्गीकरण को तुरंत लागू करने की मांग की है। और भील समाज द्वारा हमेशा आरक्षण के बंटवारे की मांग बरसो से की जा रही थी। जिसका समर्थन करते हुए भील समाज ने एसटी वर्गीकरण को जल्दी लागू करने की मांग की है। इस दौरान राष्ट्रीय भील सेना अध्यक्ष महेंद्र भील, व आदिवासी वक्ता शिवराज भील, शैतान भील, भंवर भील, राकेश भील, कमलेश भील, देवीलाल भील, दुर्गेश भील, शाहिद भील समाज के इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Similar News