पूर्व छात्र सम्मेलन सम्पन्न
शाहपुरा।
आदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति सत्र 2024.25 का पूर्व छात्र सम्मेलन आज सम्पन्न हूआ कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय परम्परा अनुसार अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश माली, पूर्व छात्र, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूर्यप्रकाश शर्मा, प्रांत कुटुम्ब प्रबोधन, सह संयोजक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, चितौड़ प्रांत, कार्यक्रम के अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा, माननीय नगर संघचालक, शाहपुरा देवराज सिंह राणावत जिला सचिव विद्या भारती भीलवाड़ा रहे कार्यक्रम का संचालन नैनिका जैन व राघव कुमावत द्वारा किया गया साथ ही भरत सनाढ्य, अशोक कुमावत, श्रेया गोखरू, दिव्या वैष्णव, अशोक कुमावत आदि ने विद्यालय में अपने अध्ययन काल के अनुभव कथन से सभी को प्रेरित किया इस अवसर पर सूर्यप्रकाश शर्मा ने अपने विचार रखे मुख्य अतिथि पूर्व छात्र कैलाश माली ने अपनी सफलता में किस प्रकार विद्यालय का योग्दान रहा उस पर गहनता से सभी को बताया साथ ही युपीएसी में साक्षात्कार देते समय के अपने अनुभव से सभी को अवगत करवाया और यह भी विश्वास दिलाया के विद्यालय द्वारा दिये जाने वाले संस्कारों व सद्गुणो का अपने जीवन में विषेश योगदान रहता है जो आगे चलकर आपके सफलता के मार्ग खोलता है। कार्यक्रम में विजय सिंह राणावत, सचिव, विद्यालय प्रबन्ध समिति, सचिदानन्द टेलर, कोषाध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति भी मौजूद रहे पूर्व छात्र परिषद् संयोजक, हनुमान धाकड़ ने सभी पूर्व छात्रो से आग्रह किया कि आप सभी पूर्व छात्र अपनी ओर से भी कोई भी समाज सेवा का काम हाथ में ले सकते है जैसे रक्तदान, वृक्षारोपण आदि कार्यो में पूर्ण सक्रियता के साथ अपना योगदान दे सकते है साथ ही जब भी पूर्व छात्र परिषद् जब आपको याद करता है तब आपका सक्रीय योगदान देने का कार्य बनता है जिला सचिव देवराज सिंह राणावत ने विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद् के उद्देश्य और कार्यो आदि के बारे में सभी को अवगत करवाया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ द्वारा सभी का आभार प्रकट किया ।