अवैध डोडा चुरा बेचने के मामले में तीन माह में था फरार

Update: 2024-11-04 14:31 GMT


जहाजपुर (मोहम्मद आजाद नेब) पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमार पारीक के सुपरविजन मे शक्करगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने संयुक्त टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थ 72 किलोग्राम विक्रय करने वाला 3 माह से फरार चल रहा मुल्जिम को गिरफतार किया गया।

शक्करगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया की 15 जुलाई को दौराने नाकाबंदी एसएचओ हनुमाननगर अयुब खान द्वारा एक कार मारूति सुजुकी एस एक्स 04 रजि.नं. डी.एल.2 सी.ए.एन 5706 को डिटेन कर मौके से वाहन मे से 72 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया गया था। जिस पर प्रकरण सं. 167/24 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट में दर्ज कर अनुसन्धान मन थानाधिकारी हेमराज के जिम्में किया गया था। मामले में वक्त घटना से समय 3 माह से फरार मुल्जिम पिन्टु सारण पिता जग्गाराम जाट उम्र 21 साल निवासी थबुकड़ा थाना बनाड़ जिला जोधपुर ग्रामीण के द्वारा प्रकरण में जब्त अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा विक्रय करना पाया जाने से मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। टीम में कानि योगेश कल्याण,भंवरलाल भी थे।

Similar News