प्रत्येक माह की 28 तारीख को शाहपुरा में "ब्लैक डे": जिला समाप्त करने को लेकर कई संगठनों की बैठक, अब दी ये चेतावनी

Update: 2025-01-05 17:39 GMT

शाहपुरा ।जिले को यथावत बनाए रखने के लिए शाहपुरा न्यायालय परिसर में सर्व समाज, सर्वदलीय प्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गालाल राजोरा ने की। सभी ने जिला बचाओ आंदोलन को समर्थन देते हुए शाहपुरा को जिले का दर्जा बनाए रखने के लिए निरंतर आंदोलन का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें दुर्गालाल राजोरा को समिति का अध्यक्ष चुना गया। समिति में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। समिति ने निर्णय लिया कि यदि जरूरत पड़ी तो न्यायालय का सहारा लिया जाएगा।शाहपुरा में सभी संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा प्रत्येक माह की 28 तारीख को "ब्लैक डे"शाहपुरा मनाने और शाहपुरा बंद रखने का निर्णय लिया गया। विरोध स्वरूप काले झंडे और काली पट्टी बांधकर व्यापार,सद्बुद्धि यज्ञ, वाहन रैली, सांकेतिक बंद, और धरना प्रदर्शन शामिल रहेंगे।बैठक में जिला हार्डवेयर संगठन, स्टांप वेंडर संघ, प्रॉपर्टी व्यवसायिक संघ, व्यापार मंडल, हार्डवेयर संगठन, शाहपुरा स्पोर्ट्स क्लब, सीए क्लब, सांवरिया सेठ मित्र मंडल, सिख समाज, पूज्य सिंधी समाज, नगर पालिका पार्षद, और कई अन्य संगठनों ने भाग लिया।

Tags:    

Similar News