कोटडी में अधूरे पड़े बाईपास को लेकर उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-02-04 18:42 GMT

पारोली। अगरपुरा से पंडेर तक एमडीआर 56 सड़क की खस्ताहाल स्थिति तथा मार्ग के नवीनीकरण तथा कोटडी में अधुरे पड़े बाईपास निर्माण की मांग को लेकर युवा भाजपा नेता भरत सिंह राठौड़ की अगुवाई में लोगों ने आसीन्द आगमन पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को इस बारे में ज्ञापन देखकर अवगत कराया है।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को सौपे ज्ञापन में बताया कि सड़क की स्थिति बहुत खराब हो गई है।

सड़क का निर्माण हुए करीबन 10 वर्ष से अधिक समय हो गया हैं,

इस सड़क पर कई गड्ढे और टूट-फूट हो रखी है, यह सड़क अगपुरा चौराहे से कोटड़ी होते हुए सांवर तक जाती है।

सड़क काफी पुरानी हो चुकी है लेकिन इस पर हाल ही में बीच में और साइड में वाइट लाइन कर, रंग रोशन कर संकेतक बोर्ड लगाए गए हैं जिसके नाम पर लीपा पोती की गई ।

पारोली में धर्माऊ तालाब ,खाल की पुलिया के पास तथा मोड़ पर पटरी नहीं लगाई गई है।

सड़कों के दोनों तरफ साइडो की स्तिथि भी बहुत ख़राब हो रखी है।

साइड भरने के नाम पर भी लीपापोती की गई है। इस रोड़ पर कोटड़ी में जन आस्था का केंद्र चारभुजा नाथ का मंदिर है हर महीने यहां लाखों भक्त आते है।

वही कोटड़ी बस स्टैंड पर भारी वाहनों की आवाजाही से आये दिन कई घंटो तक जाम रहता है।

इस परेशानी से निजात हेतु कोटड़ी में बाइपास का निर्माण कार्य भी कई वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है।

ज्ञापन के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शीघ्र सड़क मार्ग के नवीनीकरण तथा कोटड़ी में अधूरे बाईपास निर्माण को पूरा करवाई जाने का आश्वासन दिया है।

पारोली:-आसींद में उपमुख्यमंत्री का सड़क मार्ग के नवीनीकरण तथा कोटडी में अधूरे पड़े बाईपास निर्माण को पूरा करवाई जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देते युवा भाजपा नेता भरत सिंह राठौड़ और मौजूद लोग।

Similar News