शक्करगढ़
कृषि विभाग के निर्देशन में शक्करगढ़ में आधार कार्ड के माध्यम से खाद वितरण किया गया। रबी सीजन के चलते खाद की जरूरत बढ़ने से बेइ, बरोदा, बाकरा, खेरूना, टीटोडा सहित आसपास की कई ग्राम पंचायतों के किसान बड़ी संख्या में शक्करगढ़ वितरण केंद्र पर पहुंचे। सुबह से ही केंद्र पर लंबी कतारें लग गईं और दिनभर किसानों की आवाजाही बनी रही।
वितरण के दौरान कुल 780 कट्टे खाद किसानों को दिए गए। हालांकि मांग अपेक्षा से कहीं अधिक होने के कारण कई किसानों को खाद नहीं मिल पाई। खाद नहीं मिलने से कई किसान निराश होकर लौटते नजर आए। किसानों का कहना है कि इस समय फसलों में खाद की अत्यधिक आवश्यकता है, लेकिन सीमित आपूर्ति के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खाद वितरण व्यवस्था में सहायक कृषि अधिकारी अमित कुमार जागेटिया, कृषि प्रवेक्षक मस्तराम मीना और अंजली मीना मौजूद रहे। अधिकारियों की मौजूदगी में आधार कार्ड सत्यापन के बाद ही किसानों को खाद उपलब्ध कराया गया, ताकि वितरण में पारदर्शिता बनी रहे।
किसानों ने कृषि विभाग से मांग की है कि रबी सीजन को देखते हुए जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे सभी जरूरतमंद किसानों को समय पर खाद मिल सके और फसल उत्पादन पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े।