डोहरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के उम्मेदपुरा ग्राम वासियो ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा

Update: 2025-02-05 11:18 GMT

धनोप (राजेश शर्मा) । उम्मेदपुरा ग्राम वासियों ने पंचायत समिति शाहपुरा के विकास अधिकारी, फुलियां कलां उपखंड अधिकारी व तहसीलदार के नाम फुलियां कलां तहसीलदार अनिल चौधरी को ज्ञापन सोंपा जिसमें बताया कि राज्य सरकार द्वारा पचायतों के पुनर्गठन की कार्यवाही की गयी है जिसमे हमारे गांव उम्मेदपुरा को हुकमपुरा पंचायत में रख दिया है। हमारा गांव उमेदपुरा से हुकमपुरा की दूरी 7 किलो मीटर है जबकि हमारे गांव से डोहरिया की दूरी 4 किलोमीटर है। ऐसी स्थिति में हम गांव वालों को आने जाने में समस्या रहेगी। किसी भी तरह का कार्य करने में बाधा होगी। हमारा गांव डोहरिया मे जाया जाता रहा है। सहकारी समिति भी ग्राम डोहरिया में ही है। सभी काश्तकारों का आना जाना व समिति में आना जाना भी डोहरिया में होता है। उम्मेदपुरा की जमीनें भी ग्राम पंचायत डोहरिया में ही है। ऐसी स्थिति मे हमारे गांव को डोहरिया में ही रखा जाये।

सभी गांव वासियों का कहना है कि हमारे गांव उम्मेदपुरा को ग्राम पंचायत डोहरिया में ही रखा जाए। ज्ञापन देते समय धनराज शर्मा, मुकेश जाट, रामभंवर जाट शिवराज, केदार जाट, प्रधान,सोनु बैरवा, मदन बैरवा, धनराज, ओमप्रकाश, हेमराज जाट, पुखराज, सुनील कुमार, राजाराम जाट, भैरु बलाई, प्रकाश जाट, मदन, सीताराम, कैलाश जाट, गोपाल सेन, महावीर बलाई, कृष्ण गोपाल बैरवा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Similar News