विजयनगर,: रेप-ब्लैकमेल कांड में पूर्व पार्षद की जमानत खारिज

Update: 2025-06-04 18:19 GMT

 गुलाबपुरा ।अजमेर की पॉक्सो कोर्ट ने बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड में धर्मांतरण गैंग की मुख्य कड़ी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी। कोर्ट ने टिप्पणी में कहा कि नाबालिग लड़की पर रोजा रखने और कलमा पढ़ने का दबाव बनाना, उनकी पसंद के कपड़े पहनने और आरोपियों के साथ जाने को मजबूर करना गंभीर प्रकृति का अपराध है।

Similar News