बस्सी |राजकीय कन्या महाविद्यालय बस्सी में बड़ी धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया| कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. मनीषा बटवाल ने विद्यादायिनी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया | इसी दौरान उमा समूह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की | महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य, युगल नृत्य,पत्र वाचन एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी | जानकारी देते डॉ. गोपाल सालवी ने बताया कि कल 22 दिसम्बर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और आज महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ वार्षिक उत्सव मनाया। और बताया कि चेयररेस में प्रथम स्थान पर टीपू कॅवर, द्वितीय अंजलि तेली, एंव तृतीय स्थान पर ज्योति रही। रूमाल झपट्टा में प्रथम स्थान पर किरण बैरागी, द्वितीय राधा कॅवर चैहान एंव तृतीय दीपिका सेन रही। चम्मच रेस में प्रथम स्थान पर उमा बैरागी, द्वितीय किरण बैरागी तथा तृतीय नेहा मेंवाडा रही। इसी दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | इसी दौरान मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. मनीष बटवाल ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को चौमुखी विकास के लिए शिक्षा की आवश्यकता को बताते हुए प्रेरित किया और जीवन में कौशल आधारित शिक्षा पर जोर देने की बात कही| साथ ही यह भी बताया कि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी बढचढ कर भाग लेने के लिये कहा| साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं में कैसे तैयारी करें इस पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए| और बताया कि सांहित्यिक प्रतियोगिता के पत्रवाचन में प्रथम स्थान पर पुष्पा बैरवा द्वितीय स्थान पर दो छात्राऐं सुुष्मिता सेन एंव चन्दा रेगर तृतीय स्थान पर जाहिरा रही। एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर प्रिति सुवालका द्वितीय किरण बैरागी तथा तृतीय स्थान पर राधा चैहान रही। समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर पायल एंव समूह द्वितीय उमा एंव समूह तृतीय स्थान पर दीपिका सेन एंव समूह रही। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डाॅ. कुुसुम टेपण एंव डाॅ. पूर्वा दशोरा एंव मोहित कारवाल ने निभाई| महाविद्यालय में महिन्द्रा ग्रुुप द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अनुुष्का आचार्य, सुुष्मिता सेन, पायल चुण्डावत को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. गोपाल लाल सालवी ने किया अन्त में सभी का आभार डाॅ. विनोद श्रीमाली द्वारा किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के सफल प्रबन्धन में जुल्फकार अली कुरेशी, शान्ति लाल शर्मा, राधेश्याम गुर्जर एंव सत्यनारायण उपाध्याय ने सहयोग किया