फर्जी पट्टा प्रकरण में कार्रवाई की मांग, कन्हैया लाल ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
फूलियाकलां राजेश शर्मा।। ग्राम पंचायत धनोप में फर्जी पट्टा प्रकरण को लेकर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। फूलियाकलां निवासी कन्हैया लाल वैष्णव ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर शाहपुरा भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपकर दोषी सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि जिला परिषद भीलवाड़ा के विभिन्न पत्रों और जांच आदेशों के तहत ग्राम पंचायत धनोप पंचायत समिति शाहपुरा जिला भीलवाड़ा में फर्जी पट्टा प्रकरण की जांच कराई गई थी। जांच सहायक विकास अधिकारी रामदेव बैरवा तथा गठित जांच टीम द्वारा की गई, जिसमें सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप तय किए गए। इसके बावजूद अब तक दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच पूरी होने और दोष सिद्ध होने के बावजूद मामला जानबूझकर लंबित रखा जा रहा है। सूचना के अधिकार के तहत संभागीय आयुक्त अजमेर कार्यालय से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि सरपंच की व्यक्तिगत सुनवाई विचाराधीन है, जबकि यह सुनवाई पहले ही अगस्त माह में पूरी हो चुकी थी। इसके बावजूद प्रकरण को निस्तारण तक नहीं पहुंचाया जा रहा है।
कन्हैया लाल ने बताया कि जिला परिषद भीलवाड़ा द्वारा भी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है, लेकिन फिर भी कोई निर्णय नहीं हुआ। मजबूर होकर उन्होंने 16 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर परिवाद दर्ज हुआ। बाद में यह प्रकरण पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, जिला कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भीलवाड़ा को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया।
शिकायत में यह भी बताया गया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पट्टा और रजिस्ट्रेशन कराया गया, जिनकी जांच में भीलवाड़ा और अजमेर दोनों जिलों में दस्तावेजों में गड़बड़ी और उम्र में अंतर पाया गया। प्रथम दृष्टया और बाद की जांचों में दोषी पाए जाने के बावजूद अब तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर दोषियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि उच्च अधिकारी मामले का संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें, ताकि लंबे समय से न्याय के लिए भटक रहे कन्हैया लाल वैष्णव को न्याय मिल सके।
