बनेड़ा में ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप कैंप का आयोजन, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
बनेड़ा हेमराज तेली
राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शनिवार को तहसील बनेड़ा के भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय सरदारनगर में ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान कराया।
शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी एवं विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया तथा सहायक शिविर प्रभारी तहसीलदार संतोष सुनारीवाल की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने पूर्व में आयोजित मुख्य शिविरों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बकाया कार्यों का शीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाए।
शिविर के दौरान कई लोक कल्याणकारी गतिविधियां भी आयोजित की गईं। विभाग की ओर से गोदभराई, शाला पूर्व शिक्षा प्रवेशोत्सव और अन्नप्राशन कार्यक्रम संपन्न हुए। साथ ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ने के लिए आयुष्मान आरोग्य कार्ड का वितरण किया गया।
प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि ग्रामीण सेवा शिविर का अगला फॉलोअप कैंप 22 दिसंबर 2025 को भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त रायला में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में ग्राम पंचायत रायला, लाम्बिया कलां, निम्बाहेड़ा कलां और कुण्डिया कलां के ग्रामीण अपनी समस्याओं का समाधान करा सकेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
