पिला मंगरा जंगल कटाई मामला: 10 हजार का इनामी मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Update: 2025-12-20 11:11 GMT


शाहपुरा। मूलचन्द पेसवानी

पुलिस थाना शाहपुरा द्वारा 800 बीघा में फैले बोरड़ा बावरियान के पिला मंगरा जंगल में अवैध रूप से विलायती बबूल के पेड़ों की कटाई कराने वाले मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी पीर मोहम्मद को केरल राज्य की राजधानी तिरुवनन्तपुरम से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस के आदेशानुसार जिले में अवैध रूप से जंगलों में पेड़ों की कटाई करने वाले अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देशन में एवं वृताधिकारी शाहपुरा ओम प्रकाश के सुपरवीजन में थानाधिकारी शाहपुरा सुरेश चन्द्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

मामले में 20 नवंबर 2025 को आबीद खां कायमखानी पिता अयूब कायमखानी निवासी माण्डल गेट बनेड़ा, हाल सहायक वनपाल शाहपुरा द्वारा थाना शाहपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में बताया गया कि 5 नवंबर 2025 को कार्यालय नाका शाहपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरड़ा बावरियान के घास बीड़ पिला मगरा क्षेत्र में जेसीबी मशीनों से अवैध रूप से विलायती बबूल के पेड़ों को ठूंठ सहित उखाड़े जाने की सूचना मिली।

सूचना पर वनपाल नाका प्रभारी विश्राम मीणा के संपर्क करने के बाद वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचा। स्टाफ द्वारा करीब 15 जेसीबी मशीनों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपियों ने जबरन झगड़ा और मारपीट करते हुए जेसीबी मशीनों को मौके से भगा लिया। आरोपियों द्वारा स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की कर वाहन में बैठकर फरार हो गए।

मौके पर मुख्य आरोपी की पहचान पीर मोहम्मद पुत्र अब्दुल पठान निवासी बैरवा मोहल्ला खातनखेड़ी के रूप में की गई। आरोपी काले रंग की स्कॉर्पियो वाहन नंबर आरजे 08 यूए 6058 में सवार था, जबकि उसके अन्य साथी वाहन नंबर आरजे 06 सीएफ 4637 में थे। अवैध कटाई से पिला मंगरा क्षेत्र में करीब 8 से 10 हेक्टेयर क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ।

गिरफ्तारी की कार्रवाई

मामले में थाना शाहपुरा में मुकदमा नंबर 313/2025 धारा 121(1), 132, 61(2), 62, 303(2) बीएनएस एवं 3 पीडीपीपी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान गठित टीम ने लगातार प्रयास करते हुए फरार आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और अंततः तिरुवनन्तपुरम, केरल से डिटेन कर गिरफ्तार किया। आरोपी से अवैध कटाई में शामिल अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ जारी है।

इस मामले में वन विभाग जिला स्तर व ब्लॉक स्तर के अधिकारी निलंबित हो चुके है.

Similar News