जहाजपुर के नरसिंह धाम मंदिर में दिनदहाड़े चोरी, भगवान के मुकुट ले गए चोर

Update: 2025-12-21 14:00 GMT

साधु का भेष धरकर मंदिर में रुका, चोरी की वारदात को दिया अंजाम

जहाजपुर ( मोहम्मद आज़ाद नेब) नरसिंह द्वारा स्थित प्राचीन मंदिर में भगवान श्रीराम-लक्ष्मण जानकी के मुकुट चोरी होने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर साधु का भेष धरकर मंदिर परिसर में रात भर ठहरा और शाम के पांच बजे चोरी कर फरार हो गया।


मंदिर के सेवादार उच्छब जैन ने थानाधिकारी राजकुमार नायक को बताया कि चोर करीब 2 किलो चांदी से निर्मित 8 मुकुट चोरी कर ले गया। चोरी की जानकारी होने पर श्रद्धालुओं में भारी रोष फैल गया।


बताया जा रहा है कि कल रात एक व्यक्ति साधु-महात्मा बनकर मंदिर में रुका हुआ था जो सायं के समय संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर से गायब हो गया। इसके बाद ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।


चोरी की सूचना मिलने पर जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक रेवडमल मोर्य एवं थानाधिकारी राजकुमार नायक भी मौके पर पहुंचे और मंदिर प्रबंधन व पुजारियों से जानकारी ली।

गौरतलब है कि पूर्व में भी इसी मंदिर में दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है, बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था में कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए, जिससे श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और संदिग्ध साधु की तलाश में जुटी है। पुलिस ने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।

Similar News