पंचायत पंडेर कार्यालय के सुबह से नहीं खुले ताले, आम लोग परेशान

Update: 2025-07-08 06:48 GMT
  • whatsapp icon

जहाजपुर (आजाद नेब)।निकटवर्ती ग्राम पंचायत  पंडेर कार्यालय के मंगलवार को ताले नहीं खुलने से आम लोग परेशान नजर आए ।

बताया गया कि आज ग्राम पंचायत कार्यालय के सुबह से ताले नहीं खुले हैं और विभिन्न काम लेकर वहां पहुंचे ग्रामीण परेशान होते नजर आए और पंचायत कार्यालय के बाहर चक्कर लगा देखे गए।

Similar News