कुल्हाड़ी से हमला, दो घायल महुआ की घटना

Update: 2025-08-02 19:54 GMT

भीलवाड़ा( हलचल )जिले के महुआ ग्राम में बहन भाई पर उसी के रिश्तेदार शंकर द्वारा कुल्हाड़ी से हमला करने से दोनों घायल हो गए ।

बताया गया है कि महुआ ग्राम निवासी संजय और फूला पर उसी के रिश्तेदार शंकर ने लाठी और कुल्हाड़ी से मारपीट की जिससे दोनों के गंभीर चोट लगी,उपचार के लिए महात्मा गांधी स्थान में भर्ती कराया गया है दोनों को 108 से मनोज लेकर अस्पताल पहुंचे।

Tags:    

Similar News