ननिहाल में पहले पौधे को बांधी राखी फिर मौसेरे भाइयों को
By : राजकुमार माली
Update: 2025-08-09 15:21 GMT

भटेड़ा भाई बहन के बीच अटुट प्रेम, विश्वास,अपार स्नेह का पर्व रक्षाबंधन त्यौहार शनिवार को बड़े उमंग के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार सुवालका की पांच वर्षिय पुत्री सृष्टि ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ अपने ननिहाल में पहले पौधे को राखी बांधी फिर अपने मौसेरे भाइयों को राखी बांधी।सृष्टि सुवालका ने बताया कि पेड़-पौधे हमें ताजा हवा (प्राणवायु) देते हैं और हमारी सांसों की रक्षा करते हैं। इसलिए हमें उनकी देखभाल करनी चाहिए।