गुर्जर समाज सुधार कमेटी की समीक्षा समीक्षा मीटिंग सम्पन्न
By : राजकुमार माली
Update: 2025-08-14 10:53 GMT

बनेड़ा ( भंडारी )बनेड़ा (भंडारी)। मुशा देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज सुधार कमेटी की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। नरेंद्र गुर्जर ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता राक्षी के गोपाल गुर्जर ने की। बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के साथ ही शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया।
भीलवाड़ा और शाहपुरा में बन रहे छात्रावासों के लिए सभी भामाशाहों और समाजजनों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की गई। बैठक में सामाजिक कुरीतियों को कम करने, युवाओं को नशे से दूर रखने तथा सामाजिक कार्यक्रमों में अनावश्यक खर्च को घटाने पर बल दिया गया।इस अवसर पर उपस्थित समाजजनों को कर्नल किरोड़ी बैंसला के आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई गई।